विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत इनरव्हील क्लब ने किया कार्यक्रम आयोजित

जिला प्रमुख ने की अपने पांच साल के मानदेय को जरूरतमंदों में बांटने की घोषणा

बारां। इनरव्हील क्लब बारां द्वारा विष्व स्तनपान दिवस सप्ताह के अंतर्गत राजकीय जिला चिकित्सालय के मदर मिल्क बैंक तथा जच्चा-बच्चा वार्ड में हाकर डेस तथा बिस्कुट के पैकेट वितरीत किए गए।इनरव्हील क्लब अध्यख श्रीमती त्रिषला जैन ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, भामाषाह, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया रही।

उन्होनें जिला प्रमुख पद पर 5 साल के दौरान मिलने वाली सम्पूर्ण मानदेय राषि को गरीब एवं जरूरतमंद लोगों में बांटने का निर्णय लिया गया। जिला प्रमुख का यह निर्णय काबिले तारीफ है तथा सभी ने इसकी मुक्तकंठ से प्रषंसा की। इसकी शुरूआत जिला प्रमुख द्वारा आज इनरव्हील के आयोजित कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों को 60 डेªस एवं 100 बिस्कुट पेकेट, हेल्दी बेबी प्रतियोगिता में दो बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान कर की गई।

क्लब सचिव शिल्पा गर्ग ने बताया कि अतिथियों का स्वागत, माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि पीएमओ डॉ. सतीष गोयल, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. लक्ष्मी गोयल, डॉ. वीनू कतियाल, डॉ. रवि मीणा, मदर मिल्क बैंक प्रभारी डॉ. देवेन्द्र मीणा रहे।

मदर मिल्क बैंक प्रभारी के आग्रह पर दो ब्रेस्ट मिल्क पम्प उपलब्ध करवाने की जिला प्रमुख श्रीमती भाया द्वारा घोषणा की गई। श्रीमती भाया ने ब्रेस्ट फीडिंग के बारे में व्याप्त गलत भ्रान्तियों को दूर करने का प्रयास किया तथा डॉ. वीनू कतियाल एवं पीएमओ ने भी इसी विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। डायलिसिस यूनिट के मेडिकल ऑफिसर डॉ. त्रिवेष बरदानिया के आग्रह पर जिला प्रमुख श्रीमती भाया द्वारा एवं अध्यक्ष द्वारा यूनिट का औचक निरीक्षण किया। जहां पर जिला प्रमुख द्वारा आवष्यक जरूरतों को पूर्ण करने के लिए निर्देष प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में इनरव्हील प्रार्थना नीतू गुप्ता ने बोली। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती चित्रा जैन द्वारा किया। कार्यक्रम में नई सदस्य श्रीमती पूर्णिमा शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान दीपा शर्मा, प्रेरणा शर्मा, बिन्दु मारू, सुमन ड्रोलिया, डॉ. नेहा गुप्ता, आराधना, सुनीता यादवेन्द्र, मृदुला मारू, इन्द्रा गालव, सुलेखा जैन, दिव्या जैन, मंजू मारू, डॉ. लक्ष्मी गोयल आदि उपस्थित रहे।

संवाद: मो जहांगीर ब्यूरो चीफ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT