विधायकों को लेकर एडीआर की यह सर्वे रिपोर्ट आपको कर देगी हैरान ?

यूपी
संवाददाता

403 विधायको में से 396 विधायको पर एडीआर ने किया सर्वे।
यूपी में 396 विधायकों में से 140 विधायको पर आपराधिक मामले दर्ज है।
यूपी में 27 प्रतिशत विधायक पर गम्भीर मामले दर्ज है।
बीजेपी के 304 विधायकों में से 140 विधायक , समाजवादी पार्टी के 49 विधायको में से 18 विधायक, बीएसपी के 18 विधायको में से 2 विधायक, कांग्रेस में एक विधायक पर आपराधिक मामले दर्ज है।
यूपी में 396 विधायको में से 313 विधायक करोड़पति है ।
बीजेपी में 304 विधायको में से 235 करोड़पति है ।
समाजवादी पार्टी में 49 में से 42 विधायक करोड़पति है ।
बीएसपी के 16 विधायकों में से 15 विधायक करोड़पति है ।
कांग्रेस में 7 विधायको में से 5 विधायक करोड़पति है।यूपी में सबसे ज्यादा अमीर विधायक बीएसपी में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली है जो मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से है। 118 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति है।
इसी तरह दूसरे नम्बर पर चिलपुर विधानसभा से बीएसपी के विनय शंकर है 67 करोड़ की सम्पत्ति है।
तीसरे नम्बर पर बीजेपी के बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका सिंह है इनकी 58 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति है।
बीजेपी के 2 विधायक वर्तमान में मंत्री है दोनो कर्जदार है!
प्रयागराज के विधायक नन्दगोपाल नन्दी और सिद्धार्थनाथ सभी विधायकों में सबसे ज्यादा के कर्जदार है ।
यूपी में 396 विधायकों में से 95 विधायको की शैक्षिक योग्यता 8 वीं से 12 वीं है ।
यूपी में 396 विधायकों में से 4 विधायको की शैक्षिक योग्यता सिर्फ साक्षर है 5 डिप्लोमा धारक है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT