वाह क्या गजब है,तीन मटकों को रख कर नपा ने निभाई औपचारिकता स्वच्छता के माप दंड का उड़ाया जा रहा मज़ाक!

जुन्नारदेव
संवाददाता
तरुण बत्रा

जुन्नारदेव-
सनातन धर्म सहित लगभग सभी संप्रदाय और धर्म के ग्रंथों में पानी की महत्ता को परिभाषित किया गया है। किसी को शुद्ध पेयजल का सेवन करा देना कई पुण्य के बराबर माना जाता है। पर कांग्रेसनीत नगर पालिका में शुद्ध पेयजल के वितरण और एकत्रीकरण में भी धन की चाह रखती है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नीत इस नगर पालिका के द्वारा अपने कार्यकाल में टैंकरों से जल एकत्रीकरण के नाम पर लाखों रुपए के वारे न्यारे कर लिए गए हैं। धर्म-अधर्म को परे रखते हुए इस नपा के मठाधीशो के द्वारा ऐसे कई घोटालों को अंजाम दिया गया है। जिससे आगामी चुनाव में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राह कठिन हो गई है।

नपा की एक और लापरवाही आज यहां उस समय उजागर हो गई कि जब रामपुरे की पानी की टंकी के पास स्थित श्री ट्रेवल्स के बगल में नपा ने औपचारिकता का निर्वहन करते हुए ईट के कुछ टुकड़ों पर तीन मटको को बेतरतीब तरीके से रख दिया है। यहां पर ना तो स्वच्छता के मापदंडों को पूर्ण किया जा रहा है और ना ही आम जनता की फिक्र रखते हुए उन्हें शुद्ध पेयजल पिलाए जाने की गारंटी दी जा रही है।

स्थानीय व्यवसायी रानू रसेला ने कहा है कि नपा के द्वारा इस तरह की लापरवाही को बरतना चिंताजनक है। इस नपा परिषद के द्वारा जनता के हितों की कम अपितु खुद के स्वार्थ की अधिक पूर्ति की गई है। यह दुखद है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT