वार्ड क्रमांक 17 में गंदगी के आलम ने स्वच्छता अभियान की उड़ाई धज्जियां वार्ड वासी दहशत के साए में जीने को मजबूर

दमुआ
रिपोर्टर मनोज डोंगरे

दमुआ । दमुआ वार्ड क्रमांक 17 स्थित , बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के पीछे कई महीनों से साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कई महीनों से साफ सफाई नहीं होने के कारण कचरे के ढेर जमा है जिस से चारो ओर बदबू फैल रही है आसपास के रहवासियों को बदबू से बड़ी परेशानी हो रही है।
यहां खचाखच जमा कचरे के मलबे में पानी लग जाने के कारण पुरी तरह सड़न और बदबू फेल रही है।
जो क्षेत्रीय रहवासियों के जान का खतरा बन गई है।
गंदगी के अंबार से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
जहां एकओर क्षेत्र में शासन प्रशासन द्वारा स्वछता अभियान चलाया जा रहा है वहीं इस ओर इस तरह की लापरवाही वार्ड के नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी बन गई हैं।
ढेर सारे जमा कूड़ा कचरे के ढीग के साथ नालियो की सफाई की तरफ भी कोई किसी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।
महीनों बीत चुके हैं परंतु जिम्मेदारो का इस और कोई पुख्ता गौर नहीं ना कोई साफ सफाई का खयाल ।
खतरनाक जान लेवा कोरोना , ओमिक्रोन जैसी बीमारियों के कारण पहले से ही लोग दहशत में जी रहे है ऊपर से ऐसे मुसीबत भरे समय में इस तरह की जिम्मेदार बाबुओं की लापरवाही और साफ सफाई पर नजर अंदाज की बात वार्ड के नागरिकों के लिए बड़े परेशानी का सबब बनेगी नही तो और क्या होगा ?
जबकि सूत्र बताते है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्वछता के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा हैं।
संबंधित वार्ड के प्रतिनिधियो एवं उच्च अधिकारियों से क्षेत्रीय वार्ड वासियों की अपील है कि महामारियों के खतरनाक दौर मे स्वछता की और विषेस तौर से ध्यान देकर कचरे का ढेर एवं गंदी नालियों को समय पर साफ सफाया करवाया जाए तथा जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए ।
यहाँ के लोगों का ऐसा मानना है कि क्षेत्र में गन्दगी के कारण बदबू और मच्छरो के प्रकोप समेत कई ला इलाज महामारिया फैलने का खतरा मंडरा रहा है जिस से स्थानीय लोग दहशत में जी रहे है उस पर तुरंत ही नियंत्रण लगाया जा सके।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT