वह 6 तस्वीरे जिसे नज़र लग गई और क्या से क्या गुज़रा ?

IMG-20190723-WA0485

रिपोर्टर:- 

आयतुल्लाह शैख़ इब्राहीम ज़कज़की एक चित्र में अपने छः शहीद बेटों के साथ देखे जा सकते हैं।

नाइजीरिया की क्रूर व पाश्विक सेना ने दो अलग अलग अवसरों पर इस्लामी आंदोलन के नेता आयतुल्लाह शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के छः बेटों को शहीद कर दिया।
पहला अवसर विश्व क़ुद्स दिवस की रैली का था जबकि दूसरा अवसर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के दिन का था।

इन दोनों अवसरों पर नाइजीरिया की सेना ने निहत्थे और निर्दोष लोगों पर फ़ायरिंग कर दी थी जिसमें शैख़ ज़कज़की के छः जवान बेटे भी शहीद हो गए थे।
गत सोमवार को भी नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में आयतुल्लाह शैख़ इब्राहीम ज़कज़की की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

जिस पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीक़े से फ़ायरिंग कर दी। इस फ़ायरिंग में छः प्रदर्शनकारी शहीद हो गए।
इस देश के उच्चतम न्यायालय ने आयतुल्लाह शैख़ ज़कज़की को रिहा करने का आदेश दिया है !
लेकिन सरकार सऊदी अरब के दबाव में उन्हें रिहा नहीं कर रही है?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT