वर्ली इलाके में चारो तरफ बिजली गुल बिजली प्रशासन बेसुध !

oncor_powerlines-sunset_jpg_800x1000_q100

मुंबई: रिपोर्टर. 

एक ओर 2 घंटे पहले मुम्बई में अचानक बारिश का बरसना लोगों को तेज गर्मी से राहत लेकर आया। तो इसी बीच वर्ली स्थित के Dr A B रोड पर पूनम चेम्बर्स के पीछे बसे मारकंडेश्वर नगर औऱ मद्रास वाड़ी जैसे झुग्गी इलाके में 3 घंटे से बिजली गुल है।

देखते ही देखते चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा छा गया ! बारिश तो कुछ ही मिनटों भर की थी। झमाझम बारिश अचानक चंद समय मे बंद हो गई।
ईस कारण रोज मर्रा की तेज गर्मी और छाए हुए अंधेरे की वजह से तमाम नगरवासी परेशान है।

सब को लग रहा था कि दादर, वडाला बिजली विभाग से बिजली दस्ता इस समस्या का हल निकालने में कोई मदद के लिये ज़रूर आएगा ।
लेकिन कोई भी सरकारी बाबू का अबतक अता पता नही है ?

बता दें कि मीडिया डीटेक्शन टीम ने मुम्बई पुलिस को इस घटना की सूचना देने के कारण इलेक्ट्रिक कंट्रोल बोर्ड से टीम के फोन पर इस समस्या का निवारण हेतु आश्वासन दिया गया।

इस बात को लेकर अभी 3 घंटे बित चुके है । एक तरफ दोनों नगर वासियो के हर घर और इलाके में चारो तरफ कथित अंधेराही अंधेरा का तांडव है ।

तो दूसरी ओर हरघर के छोटे छोटे बच्चे,मा बहने , कुछ बीमार लोग,बूढ़े लोग और समस्त परिवार गर्मी के मारे बिल बिला रहे है तथा चिलचिला रहे है।

कोई के घरमे बच्चे गर्मी बर्दाश्त नही कर पाने से चीख पुकार करते हुए रो रो कर उनका हाल बुरा है।
तेज गर्मी से बिल बिलाते बच्चों को उनकी मायें हाथ से पंखा करते करते भी थकी हारी हैरान है !

आलम यूँ है कि पसीने में पसीज रहे है सबके बदन !
बस अब एक ही इंतज़ार है कब बिजली की लाइन शुरू हो जाये जल्द से जल्द सबको इस से राहत मिले !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT