रेप पीड़िता के बाप की S.C .से अपील कठुआ गैंगरेप मामला जम्मू-कश्मीर से बाहर क्यों न हो केस की सुनवाई ?

IMG-20180417-WA0249

रिपोर्टर.

जम्मू और कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची को बंधक बनाकर उसके साथ एक हफ्ते तक बलात्कार करने और फिर उसकी निर्ममता से हत्या करने के मामले ने देश को हिलाकर रख दिया है!

यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंच गया है।
पीड़ित परिवार की तरफ से कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

जिसमें इस केस की सुनवाई को जम्मू-कश्मीर से बाहर करवाने की अपील की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा।
कोर्ट में याचिका बच्ची के पिता ने दायर की है।
उन्होंने सुरक्षा, सलामती का हवाला देते हुए केस को जम्मू और कश्मीर से बाहर ट्रांसफर करने की अपील की है।

याचिका में कहा गया है कि केस को चंडीगढ़ ट्रांसफर कर दिया जाए क्योंकि जम्मू में इसका ठीक तरह से ट्रायल नहीं हो पाएगा।
इसके साथ ही जब तक केस दूसरे राज्य में ट्रांसफर ना हो जाए तब तक इसकी जांच को आगे ना बढ़ाया जाए।

याचिका में यह भी कहा गया है कि नेताओं को नाबालिग आरोपी से मिलने से रोका जाए और जांच की प्रगति रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जाए।
आरोपियों को मिल रहे समर्थन से पीड़ित परिवार भयभीत है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया का कहना है कि यदि जांच में वकील दोषी साबित होते हैं तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।

जांच के लिए बार काउंसिल ने 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है।
साथ ही वकीलों से अपनी हड़ताल खत्म करने को कहा गया है।

इसी बीच पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत ने अपने साथ रेप या हत्या कराए जाने की आशंका जताई है !
उन्होंने भी जम्मू-कश्मीर से बाहर केस ट्रांसफर
करने की मांग की है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT