राष्ट्रीय परिवार सहायता हेतु प्रस्ताव पास होने के बावजूद भी दर-दर की ठोकरें खाने को क्यों है मजबूर ?आखिर में इसके जिम्मेदार है कौन ?

Z(11)

रिपोर्टर.

सिंगरौली , बैढन नगर पालिक निगम सिंगरौली वार्ड क्र. 38 निवासी- ढ़ोटी बैढन पीड़ित विधवा महिला- सीता वैश्य पति- स्व. कृष्ण कुमार वैश्य का राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि प्रस्ताव पास होने के बावजूद भी नहीं मिल पा रहा है।

सीता वैश्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि पहले 500-1000 हजार रूपये मांगा जा रहा था अब दस हजार रुपये माँगा जा रहा है!

इसलिए हमें 20000/- बीस हजार रुपये   की राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि नहीं  दी जा रही है दर-दर भटकने को मजबूर है ।

जबकि वही पर निगम के कर्मचारी द्वारा बताया जा रहा है कि पति के मृत्यु के पहले से BPL राशनकार्ड नहीं था जिसे वार्ड प्रभारी रामजियावन कोल ने जांच के दौरान विधवा सीता वैश्य हितग्राही का हमने जांच किया है

वह पात्र है उनको राष्ट्रीय परिवार सहायता मिलना चाहिए ।

कुछ और हो सकता है आख़िर में क्यों दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित, इसके जिम्मेदार  है कौन ?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT