यूपी बहराइच की धरती पर 23 मई से शुरू हुआ ग़ाज़ी मियाँ का प्रसिद्ध जेठ मेला क्या है खासियत जानिए !

IMG-20190525-WA0033

बहराइच :-रिपोर्टर.

हज़रत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ीपीर रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर प्रसिद्ध जेठ मेला 2019 परंपरागत तरीके से हर साल की तरह इस साल भी बृहस्पतिवार से हुआ शुरू।

इस मेले में जायरीनों के मनोरंजन के लिए लगा राज सर्कस व तरह तरह के झूले ।
तरह तरह की दुकानें व इस मेले की सबसे प्रसिद्ध चीज लाई बरसोला व हलवा पराठा।

साथ ही इस बार आकर्षण का केंद्र लखनऊ से आए हुए 2 ऊट है जो जिसपर लोगों को बैठाकर मेले की सैर कराई जा रही है!
वंही ग़ाज़ी मिया के सालाना जेठ मेले में जायरीनों का आना हुआ शुरू।

हर साल की तरह इस साल भी कलकत्ता के जायरीनों का जत्था जो ग़ाज़ी बाबा भक्त मण्डल के नाम से जाने जाते है वो ग़ाज़ी मियाँ की दरगाह पर पहुचे और शुरू किया ग़ाज़ी मियाँ के नाम पर लंगर।

इस मेले में गोरखपुर, ख़लीलाबाद ,   जौनपुर,वाराणसी,देवरिया आजमगढ़,अम्बेडकर नगर,बस्ती,व अन्य और भी देश प्रदेश के ज़ायरीन पहुचे ग़ाज़ी मियाँ के प्रसिद्ध जेठ मेले में।

वंही मेले शुरू होने से पहले से जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व दरगाह इन्तजामिया कमेटी लगातार मेले के विषय पर मीटिंग कर मेले को सकुशल सम्पन्न कराने की रणनीति बनाते रहें है।

23 मई ब्रहस्पतिवार से शुरू हुए जेठ मेले की निगरानी में लगे जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व दरगाह इन्तजामिया कमेटी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT