यूं तो पूरी दुनिया जानती है कि आगरा का ताज महल किस मुस्लिम बादशाह ने क्यों बनाया है मगर हैदराबाद के भाग्यनगर को लेकर मोदी जी ने क्या कहा? ये जानिए

हैदराबाद या भाग्यनगर

हम यह जानते हैं कि शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताज महल बनवाया था जो एक मोहब्बत की निशानी दी है ।
लेकिन हम में कितने लोग जानते हैं कि हैदराबाद शहर भी एक मोहब्बत की निशानी में से एक है इस शहर को गोलकुंडा के नवाब मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने अपनी बेगम रानी भागयमती की मोहब्बत में बसाया था!

आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने हैदराबाद को उस के पुराने नाम भाग्यनगर से याद करके नवाब मोहम्मद कुली कुतुब शाह और रानी भागयमती की मोहब्बत को याद कर के सबको चौका दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदीजी ने इस शहर का
पुरातन इतिहास को अच्छि तरह जाना है
और इस तरह उन्होंने संघ के इस दुष्प्रचार का विरोध किया है। जो मुस्लिम शासकों को आक्रांता कहता है,पर प्रधानमंत्री ने नफ़रत के माहौल में मोहब्बत की शमा जलाई है ये उनका अंदाज तारीफे काबिल ही नही बल्कि अखंड मुस्लिम समाज के लिए बड़ा उदाहरण भी माना जा रहा है जिसके कारण मुस्लिम वर्ग में मोदीजी की खूब प्रशंसा हो रही है।

संवाद;खुर्शीद अहमद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT