यहां किसकी बदौलत कोल वाशरी से रोजाना खुलेआम हो रहा लोहा चोरी?

छिंदवाड़ा दमुआ
संवाददाता

दमुआ :- नंदन कोलवाशरी कन्हान क्षेत्र में वेकोली की एकमात्र कोल वाशिंग इकाई के दिन अब लद गये हैं।
इस भारी-भरकम प्लांट को बंद करने के लिए एजीएम कन्हान क्षेत्र द्वारा पूर्व में हेडक्वार्टर नागपुर को प्रपोजल भेजा जा चुका है।
अब ग्रुप डायरेक्टर की बैठक में निर्णय के पश्चात कोल वाशिंग प्लांट को डिस्मेंटल कर दिया जायेगा।
इसके पूर्व दमुआ नगर में सक्रिय एक चर्चित लोहा चोर बनाम कबाड़ी की टेढ़ी नजर इस कोल वाशरी प्लांट पर पड़ गई है।
वहां अपने कारिंदों से आये दिन कोल वाशिंग प्लांट से लोहा सामग्री चोरी करवाकर रात के अंधेरे में पिकअप एवं ट्रक से पार करवा रहा है । यहां घटनाक्रम पिछले एक माह पुर्व से लगातार चल रहा है।
लोहा सामग्री के साथ-साथ लोहा माफिया की नजर वाशिंग प्लांट, कॉलोनी और बाहर से आई पाइप लाइन पर भी है।
वह पाइपलाइन खुदवाकर बीड के महंगे पाइप पिकअप एवं ट्रक में भरकर छिंदवाड़ा के बड़े कबाड़ी के पास ऊंचे दामों में बेच रहा है।
बीते दिनों घोड़ावाड़ी से आई पाइप लाइन से 22-23 बंद खदान से वाशरी द्वारा लगाई गई 8 इंच मोटी बीड की पाइप लाइन जिसकी लंबाई कोई 200 मीटर है कन्हन वैली स्कूल के सामने से वाशिंग प्लांट में पानी सप्लाई के लिये गई।
इस पाइपलाइन को चोरों ने खोदकर निकाल लिया ।
इसी प्रकार वशरी कॉलोनी में ए टाइप कॉलोनी में पेयजल सप्लाई के लिये की गई कोई 100 फिट पाइप लाइन भी लोहा चोरों ने चुरा लिया।
कुल मिलाकर अभी तक वाशरी से लाखों रुपए की पाइप लाइन चोरी की जा चुकी है।
अब प्रश्न यह उठता है कि औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ, वेकोलि में कार्यरत सुरक्षा जवानों एवं क्षेत्र की सक्रिय पुलिस को क्या यहां चोरी नजर नहीं आई ? और यदि दिख रही है तो कार्रवाई के नाम पर क्यों किया जा रहा है नजरंदाज?
पाइपलाइन चोरी के धरपकड़ के मामले में सोमवार की रात सीआईएसएफ के जवानों ने मांडई के एक चोर को धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया।
किंतु यदि इसी प्रकार वाशरी से बेशकीमती सामग्री चोरी होती रही तो प्रबंधन को आगे चलकर करोड़ों का चूना लगेगा।
जानकारी के संबंध में नंदन कोलवाशरी के सहायक प्रबंधक सीपी तनवीर आलम से संपर्क नहीं हो सका।
साभार:मनोजकुमार डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT