मत करना गुरूर चंद पल है ज़िन्दगी ,क्या भरोसा है ज़िन्दगी का ? आज ज़िंदा है तो कल मुर्दा !

images (60)

रिपोर्टर:-

कोरोनावायरस की जद में आए मशहूर शायर राहत इंदौरी की मंगलवार शाम लगभग पांच बजे माैत हो गई।
राहत ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।

शायर के पाॅजिटिव आने के बाद देशभर में उनके चाहने वाले जल्द स्वस्थ हाेने की प्रार्थना कर रहे थे।
कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर कहा था कि इस बार कोरोना गलत आदमी से भिड़ गया है,लेकिन लाखों दिलों में राज करने वाले राहत कोराेना से जंग नहीं जीत पाए।

फेफड़ों में निमोनिया के चलते आईसीयू में रखा गया था।
राहत इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे।
उन्हें चार-पांच दिन से बेचैनी हो रही थी।
डॉक्टरों की सलाह पर फेफड़ों का एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई।

इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें वे संक्रमित पाए गए।
राहत को दिल की बीमारी और डायबिटीज थी।
डॉक्टर रवि डोसी ने बताया था कि उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया है।
सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT