भिवंड़ी इलाक़े में एक इमारत गिरने से 10 से भी ज़्यादा लोगों की मौत , चारो तरफ मचा कोहराम !

IMG-20200921-WA0052

महाराष्ट्र ठाणे :-

मुम्बई से सटे भिवंड़ी इलाक़े में एक इमारत गिरने से 10 से भी ज़्यादा लोगों की मौत।

भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाक़े में 3 मंज़िला इमारत गिर गई है।
इमारत के मलबे में क़रीब 35-40 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

प्राप्त सूत्रों के मुताबिक़, भारत के महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाक़े में जिलानी नामक एक तीन मंज़िला पुरानी इमारत भरभाराकर गिर गई है।

इस हादसे में अब तक 10 से भी ज़्यादा लोगों के हताहत होने की पुष्टि हो चुकी है।
ख़बरों के अनुसा, इमारत के मलबे में 35 से 40 लोग फंस गए थे।
हालांकि, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ़ की टीम मौक़े पर पहुंच गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मलबे में दबे बाक़ी 25 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
हादसे में अबतक 10 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सोमवार को अल सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड में इमारत उस वक़्त गिर गई, जब सब लोग सोए हुए थे।

इस दौरान तक़रीबन 20 लोगों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया।

हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ़ की टीम तत्काल मौक़े पर आ धमकी।
उसने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
इस दौरान मलबे से एक छोटे बच्चे का भी रेस्क्यू किया गया।

उसकी हालत ठीक नहीं थी तो उसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि रेस्क्यू टीम के मेंबर्स अभी भी फंसे हुए लोगों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
फायर ब्रिगेड, ठाणे डिजास्टर मैनेजमेंट, ऐंबुलेंस और सिविक ऑफिसर्स घटनास्थल पर मौजूद हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT