बानी पिपरिया प्रशासन द्वारा खड़ी फसल को जेसीबी से हटाया गया क्या है मामला?

चाँद, छिंदवाड़ा,
चौसरा स्थित अदानी पावर प्लांट के डागा बानी पिपरिया मे प्रशासन द्वारा खड़ी फसल पर चलाई जेसीबी मशीन।
बानी पिपरिया मे प्रशासन द्वारा खड़ी फ़सल पर जेसीबी चलाकर हटाया अतिक्रमण।
ऐसाबताया जा रहा है कि इलाकाई हिवरखेड़ी ग्राम के पास अदानी पावर प्लांट द्वारा 32 वर्ष पुर्व पावर प्लांट बनाने के लिए शर्तो के आधार पर जमीन अधिग्रहण किया गया था।
परंतु निर्धारित समय पर पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर,
और किसानों की जो शर्ते थी पुरी नहीं किए जाने पर ,
बीते एक महीने पुर्व किसानों के समूह ने प्रशासन एवं अदानी पावर प्लांट के अधिकारियों से मिलकर अपनी जमीन वापस लेने की मांग रखी थी।
काफी लंबे समय तक बात चली परंतु कोई हल नहीं निकलने पर किसानों द्वारा अपनी जमीन पर बोनी बखरानी करते हुए फसल लगा दी गई थी।
जिस पर अदानी पावर प्लांट द्वारा किसानों पर केस दर्ज करवा दिया गया।।
केस की सुनवाई उपरांत अनुविभागीय अधिकारी ओ पी सनोडिया के नेतृत्व मे चौसरा अदानी पावर प्लांट स्थल पहुच कर किसानों द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन व खड़ी फसल पर जेसीबी चलाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जा रही हैं।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही मे मौके पर तहसीलदार राय सिंह कुशराम ,नायब तहसीलदार गीता रांगढाले,थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के साथ पुलिस बल उपस्थित रहा।

साभार कर्ता
मनोज डोंगरे और
तकिम अहमद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT