फ्रेंक फेमिली ट्रस्ट के अध्य्क्ष Dr. फरमान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज क्या घोषणा की ? जाने !

IMG-20200708-WA0031

रिपोर्टर:-

फ्रेंक फैमिली ट्रस्ट सम्पूर्ण भारत अपने सक्रिय स्वयंसेवकों के लिए कोविड़-19 प्रोटेक्शन की घोषणा करते हैं ।
कोरोना पॉजिटिव के मामले में 20 हजार माह + राशन + स्कूल फीस बच्चे के प्रति माह 3 महीने तक ।
कोरोना से मौत के मामले में 2-10 लाख की मदद + जीवन भर के लिए राशन + बच्चों की स्कूल की फीस जीवन भर के लिए ।

सक्रिय सदस्य के घर में कोई गर्भवती हैं, उनके परिवार में किसी को गम्भीर बीमारी हो जाती है।
या सदस्य की या उनकी बहन या बेटी की शादी हो, कोई बेघर है ऐसे सदस्यों को घर खरीदने के लिए ,कर्ज चुकाने , उच्च शिक्षा के लिए, शादी , मेडिकल चिकित्सा के खर्चों के लिए सहायता करेगी  !

बता दें कि इस ट्रस्ट की सम्पूर्ण आय का 10% हिस्से में प्रत्येक माह विद्यार्थियो, 10% अविवाहित कन्याओ, 10% वृद्धा, विकलांग , विधवा पेंशन एवं बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है ।

डॉ.फरमान जी का आज जन्म दिन है। हर साल की तरह आज इसे धूम धाम से मनाया जा रहा है।
इस सुंदर सुनहरे खुशी के मौके पर उन्हों ने
सम्पूर्ण भारत से 2.5 लाख से ज्यादा सदस्य होने सभी सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त किया है ।
फ्रैंक फैमिली ट्रस्ट के संस्थापक ,अध्यक्ष ड़ॉ० फरमान अहमद ने जो घोषणा की है उसे निभाने की पुरजोर कोशिश रहेगी।

ड़ॉ० फरमान अहमद अध्यक्ष
फ्रैंक फैमिली ट्रस्ट से जुड़ने के लिए
WhatsApp no. :-+918851176251 पर सम्पर्क करें।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT