फिर एक बार यहां गैर कानूनी टेम्पो जिसमें बकरे भरकर खड़ा कर दिया गया है क्या यह जगह टेम्पो मालिक बकर कसाई की बपौती है ?

IMG-20200205-WA0072

रिपोर्टर:-

नागपाड़ा पुलिस ठाणे अंतर्गत आनेवाले सुखलाजी स्ट्रीट मरहबा पैलेस होटल के नीचे कमाठीपुरा गली नम्बर 3 के कार्नर स्थित पर कई बकरे जानवर को खचाखच भर कर बीते कुछ दिनों से एक पुराना टेम्पो बीच रोड पर खड़ा है।
बताया जाता है कि बकरा और टेम्पो मालीक कामिल कुरेशी द्वारा यहां पुराना टेम्पो खड़ा करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक डी वार्ड मनपा ,ट्रैफिक पुलिस तथा नागपाड़ा पुलिस की नज़रों करम से इसी कमाठीपुरा गली नम्बर 3 के सामने तथा मुस्कान मेडिकल की बगल में सेकड़ो की तादाद में बकरो की खरीदफरोख्त कर इन जानवरों की कटाई कर प्रतिदिन बड़े पैमाने पर मटन बेचने का गैर कानूनी व्यवसाय धड़ल्ले से बरसों से फलफूल रहा है।

सूत्र बताते है कि बकरियां , मेंढा, और बकरे जानवरो की कटाई कर उसका मटन बेचने का लाइसेंस उक्त बकर कसाई के पास उपलब्ध नही है?
परंतु कुछ जिम्मेदार सरकारी बाबुओं को प्रतिमाह खास नज़राना मुहैय्या कर ये व्यवसाय जोरो शोर में चल रहा है।
इस इलाके में ताजा मटन बेचनेवाला इसके सिवाय कोई दूसरा नही है।
इस लिए यहां बकरे का मटन खरीदने वालों की सुबह से शाम तक सेकड़ो की तादाद में होड़ लगी रहती है।
रोज़ाना
मटन की हो रही भारी मांग, खपत और कमाई को देख बकर कसाई को ज़्यादातर बकरे बकरियां और मेंढा बकरे भी खरीदने की लालच लगी रहती है।
भारी तादाद में जानवरो के रखने की उस के यहां जगह मौजूद नही है ।इस लिए भंगार टेम्पो का इस्तेमाल कर रहा है।

ऐसे में जिस जगह को अवैध तरीके से कब्ज कर बिना टायर वाला टेम्पो जबरन खड़ा किया गया है ।
उसी मे रोज़मर्रा खरीदे कई बकरे ठुन्स दिए जाते है।
गौर तलब है कि पिछले कुछ समय पहले भी उक्त पते पर इस बकर कसाई मालीक ने कई महीनों तक इस अवैध टेम्पो को खड़ा कर के अपने मकसद को बखूबी अंजाम दिया था।
जिसमे उसकी मददगार स्थानीय पुलिस,ट्रैफिक पुलिस तथा मनपा की कुछ रिश्वतखोर टीम नज़राने की लालच में खासे शामिल रही है।

उस वक्त कुछ दुकानदारों ने इसके खिलाफ मुंबई तथा स्थानीय पुलिस,ट्रैफिक पुलिस और मनपा से कई बार शिकायत कर इस टेम्पो को बड़ी मुश्किल से हटा
दिया था।
लेकिन अब फिर से एक बार सारे कानून की धाज्जिया ऊडाकर यहां गैर कानूनी पुराना टेम्पो खड़ा किया गया है।
ठीक इसी के सामने मुस्कान मेडिकल स्टोर के बाजू में मटन व्यवसाय की दुकान मौजूद है।

इसके मद्देनजर यहां रोज़ाना बकरों को काट कर मटन बेचने का धंधा जोरो शोर में बिना लायसेन्स के चल रहा है।
उक्त टेम्पो को यहां से हटा देने की खातिर अबकी बार भी कुछ लोगोने शिकायत मुम्बई पुलिस, डी वार्ड मनपा तथा ट्रैफिक पुलिस से की है।
परंतु उनकी शिकायत को सिर्रे से खाली कर नज़रंदाज़ किया जा रहा है।

लिहाज़ा स्थानीय पूलिस ठाणे के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी ,डी वार्ड मनपा विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर तथा ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों से अपील है कि इस MHO4 GF 6368 नम्बर के पुराने टेम्पो को यहां से तुरंत कायम के लिए हटाया जाए।
बता दें कि ये वोह केंसल भंगार रूपी बगैर टायर वाला टेम्पो है जो बीच रास्ते में सभी के लिए रोड़ा बना है।

इस तरह से टेम्पो के बीच रास्ते ने खड़े करने की टेम्पो मालिक ने ये तीसरी बार की नाकाम हरकत की है ।
तथा ये पूरी जगह उसकी बपौती समझ के दादागिरी से टेम्पो को खड़ा कराया है।
ट्रैफिक पुलिस को बीते चार माह पूर्व भी पूरी जानकारी दी गयी थी ।
तथा टेम्पो की तस्वीर पेश कर शिकायत से रूबरू किया गया था ।

फलस्वरूप ट्रैफिक पुलिस द्वारा रिप्लाई में कहा गया था कि पुलिस ने मौजूदा पते पर अवैध तरह से खड़े किये गए टेम्पो का जायज़ा लेकर टेम्पो मालिक से चालान भरने को कहा है!
हमारा कहना है कि टेम्पो का सिर्फ चालान काटने से इस बाबत समस्या का कोई हल नही निकलने जैसा नही है।
बल्कि चालान प्रक्रिया के साथ साथ टेम्पो को हटाना भी ज़रूरी है।

शिकायतों को नज़रंदाज़ कर उक्त टेम्पो को पूरी तरह से हटाने में ट्रैफिक पुलिस,बीएमसी तथा शहर पुलिस नाकाम होती नजर आ रही है।
लिहाज़ा हमारी अपील है कि मुम्बई ट्राफिक पुलिस, मुम्बई शहर पुलिस तथा मुंबई मनपा मामले की संज्ञा लेकर
तुरंत ठोंस कार्रवाई करे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT