पुल का कार्य अधूरा ठेकेदार और प्रशासन की भूल ग्रामीणों की जान खतरे में

अबतक पुल का कार्य अधूरा,
ठेकेदार और प्रशासन की लापरवाही की वजह बनी आम जनता की मुसीबत?

तामिया। खिरेटी ग्राम मे अधूरा पड़ा पुल निर्माण । जान जोखिम मे डालकर नदी पार करते हैं लोग ।
ग्राम खिरेटी मे शासन द्वारा लोगो की असुविधा को देखते हुए नदी पर पुल निर्माण पंचायत द्वारा स्वीकृत कराया गया था।
जो कि बारिश के पहले पूरा करना था परन्तु ठेकेदार की लापरवाही के चलते अभी तक पुल तैयार नहीं किया गया।
जबकि लगातार 5 दिन से पुरे जिले मे भारी बारिश हो रही है।
खिरेटी ग्राम जहां पुल निर्माण जिस नदी पर होना था क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है कि ग्राम के लोगो का आवागमन इसी पर से होता रहता है।
पुल निर्माण नहीं होने के कारण चार पहिया वाहन तो दूर की बात है ,लोगों को अपने दो पहिया वाहन भी निकालने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
चार लोग मिलकर एक दो पहिया वाहन पार कराते हैं।
इस इलाके की ये सबसे बड़ी नदी होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का भय हमेशा बना रहता है।
ठेकेदार की लापरवाही से लोग अपनी जान जोखिम मे डाल के नदी पार करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बार बार सिकायत करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया,
और शासन प्रशासन का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है? मजबूरीवश ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार करते है।
ठेकेदार और शासन प्रशासन की ऐसी लापरवाही देख कर लगता है कि उन्हें किसी भी प्रकार की ग्रामीणों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है ।
बारिश के कारण रोज कहीं न कहीं हादसे देखने में रहे हैं।
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT