दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न, छात्रों के प्रदर्शन से हुए मंत्र मुग्ध अतिथि व दर्शक

परगना

24 परगना (पश्चिम बंगाल) एसोशिएशन ऑफ शोतो कान कराटे (राजा बाज़ार) की शाखा आमतला, बारुई रोड, बानी मंदिर मे दो दिवसीय काता व कुमेते प्रतियोगिता संपन्न हुवा।
इस प्रतियोगिता में जिला 24 परगना के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने उम्दा प्रदर्शन कर लोगो का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में सफल हुवे छात्र, छात्राओं के परिणाम इस प्रकार है (कुमेते ) फाइट संचिता पुराकित, सृजानी घोष, सिगंधा मन्ना, रब्बानी साबिर, रेनिया चौधरी, वर्षा दास, रिम्पा मन, चंदीरिका दत्ता, मोमिता मंडल, सगिंधा कायल, लिपिका मंडल, जेसिका कपट, अंकिता सामंता, अरिछा कायल, सुनैना पुराकित विजेता रहे, वही (काता) फॉर्म्स में रिमता दत्ता, नुमान हसन शेख, सप्तार सिंह घोष, जीत कुमार जानू, सिरेसंध मिस्त्री, रिशु घोष, प्रीतम हल्दर, अंतू मंडल, मित्तिका कविराज, चंद्रिका कविराज, कालिको मंडल, जेसिका कपट, लिपिका मंडल, ब्रिस्टी मंडल, प्रियसो मंडल, सीगंधा मंडल, श्वांगशी मंडल, वर्षा दास, प्रियो दोसी मंडल, रेनिया चौधरी ने विजय प्राप्त कर शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित हुवे।

इस प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रुप मे 24 परगना दक्षिण के जिला प्रधान हबीबा बीवी उपस्थित थे जिसने अपने हाथो से सफल प्रतियोगियों को सम्मानित किया, तथा अतिथि में साजल मिश्रा, क्लब अध्यक्ष दुलाल चक्रवती, समाज सेवी चंदन बनर्जी, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मोफिउद्दीन शेख, मोखाली अंचल अध्यक्ष प्रधान सुभाष घोष मौजूद थे।
वही पूरे प्रतियोगिता का संचालन सिहान एम साबिर (ब्लैक बेल्ट 6 डान) के देख रेख में संपन्न हुवा।

वही सेंसाइ हुस्ना आरा द्वारा जजमेंट का कार्यभार संभाला तथा रेफरी में सोना लांबा, मांतू कोपाट रहें वही सेंसई प्रोदूत मंडल (मुख्य जिला प्रशिक्षक) ,विशाल मंडल का प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य जिम्मेवारी निभाई, बताते चले कि इस प्रतियोगिता में मुख्य रुप से इंडियन रिपोर्ट्स एसोशिएशन इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव मो. जहांगीर जी को आमंत्रित किया गया था जो पुरे कार्यक्रम मे उपस्थित रहें व समापन में सभी को धन्यवाद दिया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT