दमुआ पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रेक्टर को रंगे हाथ धर दबोचा, बेखौफ रेत माफियाओं में मची हड़कंप

दमुआ
प्रतिनिधि

गौण अधिनियम के साथ- साथ चोरी का प्रकरण भी दर्ज, चालक सहित ट्रैक्टर मालिक भी बन सकते है आरोपी।
पुलिस की इस कार्यवाही से रेत माफिया में मची हड़कंप ।
तीन में से दो ट्रैक्टर तो इकलासामी के किसी पुराने ग्राम प्रमुख के होने की दबी खबर।
दमुआ थाना प्रभारी कुशराम ऐसे कथित जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध चोरी चकारी का प्रकरण पंजीबद्ध करेंगे तो निश्चित ही समाज में एक अच्छा मेसेज पहुँचेगा!
जनप्रतिनिधि का ऐसे खोटे कामो में दखल।सैय्या भय कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज पर चल रहे और भी काम!
पत्रकार महेश शिवहरे, जुन्नारदेव/ रितेश राय छिंदवाड़ा/ भुजेंद्र शर्मा चौरई/गौरव पटेल उमरानाला/ अजय सेन चौरई/ मनोज साहू चौरई

जुन्नारदेव/ छिंदवाड़ा/ उमरानाला/ चौरई:- कल रात्रि में जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल व एएसपी संजीव उईके के निर्देशन व जुन्नारदेव एसडीओपी एस के सिंह के मार्गदर्शन में दमुआ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुशराम ने ,
अपनी चिरपरिचित कार्यशैली में गुप्त सूचना तंत्र के आधार पर रेत तस्करों पर कार्यवाही कर अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को ग्राम चिकटबर्री की कन्हान नदी के पास से धरदबोचा।
मौके पर ट्रैक्टर चालको के पास रेत परिवहन संबंधित कोई मजबूत व आवश्यक दस्तावेज ना होने पर उन्हें थाना अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।
वैसे पता तो ये भी चला है कि उक्त तीनों ट्रैक्टरों के ड्राइवर व वाहन मालिकों के विरुद्ध धारा 379 भादवि 53 गौण खनिज सम्पदा अधिनियम 3.4 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
दमुआ थाना प्रभारी यदि श्रृंखलाबद्ध तरीके से आरोपी चालक एवं वाहन स्वामी से तिरछी पूछताछ करें तो पूरी हकीकत सामने आ जायेगी की जनप्रतिनिधि गण ऐसे काम धन कमाने के लिए खुद तो करते है पर ट्रैक्टर किसी अनपढ़ या अज्ञानी का किराए पर लेकर ऐसे गोरखधंधे करते है।
उक्त धरपकड़ कार्यवाही में दमुआ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुशराम के अलावा उनका थाना बल साथ था।
दमुआ थाना प्रभारी कुशराम की इस कार्यवाही की जनता जनार्दन ने प्रशंसा की।
वही इस धरपकड़ कार्यवाही से और भी अवैध कार्य करने वालो में हड़कंप सी देखी गयी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT