तामिया में जरूरतमंदो का जनसैलाब गरीबों को बांटे निशुल्क कपड़े, एवं बर्तन

तकीम अहमद स्वंवाददाता दमुआ

निःशुल्क कपडे,साड़ियाँ, बर्तन एवं अन्य जरुरी सामग्री पाने छिंदवाडा जिले के तामिया में उमड़ा गरीब जरुरतमंदों का जन सैलाव । कहते है कि दीन-दुखियों की सेवा करने से विशेष पुन्य मिलता है, लोग इस पुन्य की प्राप्ति के लिए बड़े-बड़े अनुष्ठान करते है।

अपनी-अपनी सेवा भाव एवं श्रद्धा अनुसार दान-दक्षिणा देकर पुन्य अर्जित करते है । हमारे आसपास ऐसे बहुत से लोग मिल जायेंगे जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहे है। यदि हम इन दीन-दुखिओं के कुछ काम आये, इनका दुःख-दर्द बांटे और यथासंभव उनकी मदद करे तो निश्चित रूप से इस कार्य से पुन्य अवश्य मिलेगा।

जिले में सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर्य रहने वाली संस्था सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा” द्वारा पिछले कई वर्षों से सेवा का कार्य बदस्तूर निभाया जा रहा है। संस्था द्वारा कपड़ा बैंक की स्थापना की गई है।
जिले में कई स्थानों में कपड़ा कलेक्शन पॉइंट बनाये गये है जहाँ लोग लोगो की मदद के कपड़े, बर्तन, एवं अन्य जरुरी जीवनोपयोगी सामग्री दान देते है।,
इस दान को कपड़ा बैंक की टीम समय-समय पर गरीब, असहाय एवं जरुरतमंदों तक पहुँचाने के लिए मदद स्वरुप कार्य कर रहा है।

संस्था जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया
कि कपड़ा बैंक की मुख्य थीम सेवा बने स्वभाव के अंतर्गत गत दिवस छिंदवाड़ा के तामिया में गरीब जरुरतमंदों को कपड़े, साड़ियाँ, बर्तन, आवश्यक सामग्री वितरण एवं निःशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया ।

कपड़ा बैंक की टीम ने देखा कि तामिया के आसपास बहुत ऐसे गाँव है जिसमे लोग बहुत ही दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन गुजर-बसर कर रहे है । संस्था की संथापक/अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में संस्था के सहयोगी कार्यकर्ताओं की मदद से दूर-दराज के आदिवासी क्षेत्र के करीबन 20 हजार जोड़ी कपड़े गरीब, असहाय एवं जरूरतमन्दो को वितरण किये। साथ ही जरुरी बर्तन, रक्षा-बंधन की राखी, सौंदर्य सामग्री, साड़ियां आदि

वितरण की गई ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT