जुन्नरदेव विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुरजी ने एक ऐसी सराहनीय पहल कर दिखाई कि कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी में किया शामिल

जुन्नारदेव
संवाददाता

विधानसभा कार्यालय में बिटिया पूनम विश्वकर्मा पिता गजराज विश्वकर्मा को दिया श्रवण यंत्र।
माँ देवी दर्शन यात्रा में एक माँ ने लगाई थी अपनी बेटी के लिए गुहार।
विधानसभा कार्यालय में बिटिया पूनम विश्वकर्मा पिता गजराज विश्वकर्मा को आशीष ठाकुर ने दिया श्रवण यंत्र ।
विगत दिनों माँ देवी दर्शन यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत पनारा निवासी मा ने अपनी बेटी जो कि सुन नही सकती थी आशीष ठाकुर से मदद मांगी।
जिस पर आशीष ठाकुर ने बाहर से श्रवण यंत्र बुलवाकर आज अपने कार्यालय पर माँ एवम बेटी की उपस्थिति में बिटिया पूनम को सौंपा ।जिस से कि श्रवण यंत्र पाकर बिटिया का खिल उठा चेहरा ।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी आशीष ठाकुर द्वारा अनेको परिवार को मदद कर चुके है जो निरंतर अपनी विधानसभा में लोगो के मदद के लिए तत्पर रहते है।
जुन्नारदेव विधानसभा के प्रत्येक ग्राम एवम नगर में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर जन सेवा करते रहे है।
विधायाक सुनिल उइके पर भड़के विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर।
ग्राम पंचायत जामुनडोंगा में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे।
ग्राम उपसरपंच सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए आशीष ठाकुर की उपस्थिति में थामा भाजपा का दामन।
ग्राम पंचायत जामुन डोंगा में आज विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ने जन चौपाल लगाई जहा पर ग्राम के सभी माताए बहने युवा साथी एवम ग्रामीण जन उपस्थित हुए ।
ग्राम में उपस्थित होकर आशीष ठाकुर ने जनता की समस्याओं शिक्षा ,पानी ,बिजली की जाना एवम संबंधित अधिकारी को को फोन कर निराकरण किया ।
अपने उद्धबोधन में श्री ठाकुर ने कहा कि जुन्नारदेव के विधानसभा के विधायक जनता के काम छोड़ कर केवल पैसा कमाने में लगे है।
बड़ी बड़ी गाड़ियों से घूमने वाले क्या जानेगे जनता का हाल क्या परासिया में बने माल में दिलाएंगे जुन्नारदेव विधानसभा के युवाओ को रोजगार बड़े बड़े बंगले बनवाने में लगे हुए है।
उसके बाद बड़ी संख्या में कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।
श्री ठाकुर ने केसरिया गमझा पहनाकर सभी का किया स्वागत ।
इस अवसर पर तामिया के सह प्रभारी आलोक श्रीवास्तव, मोनेश यदुवंशी, सरपंच श्रीमती ज्योति नर्रे,बूथ अध्यक्ष मोनू यदुवंशी, मुन्नालाल परतेती मंगलू यदुवंशी,जसभान शाह नर्रे,राजू कुरोचि,भाजपा नेता बबलू साहू, जित्तू साहू,कमलेश यदुवंशी,बंटी यदुवंशी,नितिन साहू,सूरज चौधरी ,मनीष चौरसिया ,भाजपा युवा नेता हरिओम यादव,टीकम साह सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
ग्राम पंचायत उपसरपंच रामलाल अहिके हुए भाजपा में शामिल।
मुनेश यदुवंशी,मोनू यदुवंशी,बंटी यदुवंसी जी के थामा भाजपा का दामन।
भाजपा नेता बंटी यदुवंशी जी के नेतृत्व में भद्र भान सिंह ठाकुर, दिनेश परतेती, नंदकिशोर धुर्वे ,मनोज नर्रे, आनंद नर्रे, आशीष काकोरिया, शिवम परतेति,संदेश परतेति, अमित धुर्वे ,महेंद्र कोराची , धनराज नरेश,
विष्णु नर्रे, छोटे सिंह परतेति, अर्जुन परतेति,रविंद्र नर्रे,
महेंद्र परतेती ,दिवेश धुर्वे ,सुनील सरेआम सहित अनेको कॉंग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।
इसी प्रकार आशीष ठाकुर द्वारा निरंतर ग्राम में दौरा करके आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासियों की समस्या और बिजली पानी की दिक्कत या और भी कोई समस्या।
आशीष ठाकुर द्वारा निरंतर अधिकारी से बात करके समस्या का निराकरण किया जा रहा है।
आज आशीष ठाकुर जुन्नारदेव विधानसभा का क्षेत्र का निरंतर दौरा करते हुए आदिवासियों की परेशानियों को तुरंत हल कर रहे हैं।
गांव के ग्रामीणों का कहना है कि हमें ऐसा ही नेता चाहिए जो हमारे सुख दुख में खड़ा रहे।
आशीष ठाकुर की इन्हीं खूबियों को देखते हुए कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा।

साभार;
तकीम अहमद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT