जाने कैसे अपनी जान जोखिम में डालके टीकाकरण के लिए पहुंचकर अंजाम दिया ए एन एम महान कोरोना योद्धा ने?

जुन्नार देव

संवाददाता

जुन्नारदेव । जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली जनपद तमिया के ग्राम झिरपा मे आज वेक्सिनेशन के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र कि ए , एन ,एम अयंति ने अपनी जान की परवाह किये बिना उफनती नदी पार करके ग्रामीणो को वेक्सीन लगाए।
झिरपा के आसपास के ग्राम जो कि दुर्गम स्थल पर है और वेक्सिनेशन के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी बिना अपनी जान की परवाह किये निष्ठा पुर्ण अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
बताते है कि तमिया के ग्राम झिरपा मे ग्राम के 51 लोगो को वेक्सीन लगाई गई।
लेकिन अचानक बारिश होने के कारण नदी मे बहाव तेज़ हो गया पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण कभी भी नदी मे पानी का बहाव ज्यादा हो जाता है।
जिसके कारण ग्रामीणों का भी आवागमन मुश्किल हो जाता है।
ऐसा ही आज भी घटित हुआ। नदी मे तेज़ बहाव होने के कारण ए , एन , एम अयंति को घंटो नदी के किनारे रुकना पड़ा।
फिर जब नदी के पानी का बहाव कम हुआ तब ग्रामीणो की मदद् से ए , एन , एम को नदी पार कराया गया ।
ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मान मिलना चाहिए जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना जान जोखिम में डालकर ग्राम के लोगो को वेक्सिनेशन का कार्य जिम्मेदारी पुर्वक निभाया। सच्चे कोरोना योद्धा कैसे और किस को कहते है ?का परिचय दिया है।
उम्मीद लगाई जाती है इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान से स्वास्थ्य विभाग और मजबूत हो सकेगा।

साभार:संतोष विश्वकर्मा,मनोज डोंगरे,तकीम अहमद,मोंटू खान,और जितेंद्र चौकसे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT