जानें दो पंचायतों के बीच क्यों और कैसे फसा कूड़ेदान का मामला ,विवाद के कारण नहीं हो रही सफाई!

जुन्नार देव
संवाददाता

जुन्नारदेव।
जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली दो पंचायत डुंगरिया और कोहलिया के ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 9 के अंतर्गत कूड़ादान बना हुआ है ।
लेकिन साफ सफाई समय पर नहीं होती सुरेश विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे घर के सामने ही कुछ दूरी पर कूड़ादान हैं सफाई नहीं होने के कारण कचरा हवाओं के चलने पर सड़क और घरों में आ रहा है।
जिसके बाद वार्ड के नागरिकों द्वारा साफ करके कूड़ेदान मे वापस कचरा डाला जाता है।
कूड़ादान भर जाने पर भी पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा समय पर सफाई नहीं करवाने पर ये समस्या हमेशा बनी रहती हैं।
डुंगरिया और कोहलिया 4 नम्बर दोनों पंचायत के बीच आता है लेकिन दोनों ही पंचायत के द्वारा इसकी सफाई समय पर नहीं कि जाती हैं।
जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा दोनों पंचायत में यही हॉल है। बीमारी के इस दौर मे इस तरह दोनों पंचायत की खींचातानी दोनों पंचायत के वार्ड वाशियो के लिए समस्या बन गई है ।
और ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि सिकायत करने के बाद भी सरपंच सचिव द्वारा ध्यान ना देकर लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है एक तरफ जहां शासन प्रशासन बीमारियों को देखते हुए साफ सफाई अभियान चला रही है।
परंतु इस तरह की लापरवाही पंचायत द्वारा की जा रही हैं जिसकारण मच्छर अत्याधिक मात्रा मे पनप रहे हैं ।
और इस बीमारियों के दौर मे ऐसी लापरवाही के कारण ग्राम के नागरिकों मे भय का माहौल बना हुआ है।
दोनों ही ग्राम पंचायत कोहलिया और डुंगरिया के जनप्रतिनिधियों द्वारा और संबंधित अधिकारियों द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर ग्राम के लोगो की समस्या का निराकरण करना चाहिए।

साभार:
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT