चांद पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े तीन ट्रैक्टर। रेत माफियाओं में मची खलबली!

IMG-20210427-WA0103

रिपोर्टर:-

गौण  अधिनियम के साथ- साथ चोरी का प्रकरण भी दर्ज चालक सहित ट्रैक्टर मालिक बने आरोपी।
पुलिस की इस कार्यवाही से रेत माफिया में मची हड़कंप ।
पत्रकार महेश शिवहरे जुन्नारदेव/ रितेश राय जुन्नारदेव/ भुजेंद्र शर्मा चौरई/ गौरव पटेल उमरानाला/ सचिन राय जुन्नारदेव/ अजय सेन चौरई
चांद/चौरई ,
कल 26 अप्रैल को जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल व एएसपी संजीव उईके के निर्देशन व चौरई एसडीओपी बालरे के मार्गदर्शन में ,
चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने अपनी चिरपरिचित कार्यशैली में अदभुत सूचना तंत्र के आधार पर,
रेत तस्करों पर बडी कार्यवाही कर अवैध रेत परिवहन करते हुए 3 ट्रेक्टर क्रमशः (1)महिन्द्रा कंपनी का भूमिपुत्र क्र. एमपी 28 ए ए 7109 (02) महिन्द्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रेक्टर क्र. एमपी 28 ए सी 1489,
(03)महिन्द्रा कंपनी ट्रेक्टर क्र. एमपी 28ई 0039 को ढीमरमेटा से कुहिया मार्ग के बीच कच्चा रास्ता से जप्त किया।
इसी आधार पर ट्रेक्टर चालको व उनके बयानों के मद्देनजर वाहन मालिकों के विरुद्ध भी अप. क्र. 160/21 धारा 379,414 भादवि 53 ए गौढ खनिज अधि., 3,4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम।

161/21 धारा 379,414 भादवि 53 ए गौढ खनिज अधि., 3,4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम।
(03)162/21 धारा 379,414 भादवि 53 ए गौढ खनिज अधि., 3,4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम।
इस धरपकड़ पुलिस टीम में थाना प्रभारी चांद दीपक डहेरिया,
उपनिरीक्षक पूनम उईके, प्र.आऱ. फकीरचंद बघेल आरक्षक क्रमशः सूर्योदय बघेल,
निकिल ऊके, सुमित बैस,जितेन्द्र सोनगरा शामिल थे।
चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया की इस कार्यवाही की जनता जनार्दन ने प्रशंसा की वही इस धरपकड़ कार्यवाही से अवैध कार्य करने वालो में हड़कंप सी देखी गयी।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT