गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते ऐसे क्यों ,कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी भी इस्तीफा देने की घोषणा कर सकते है ?

IMG-20190707-WA0103

रिपोर्टर:- 

भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी भी पद से इस्तीफ़े की घोषणा कर सकते हैं ?

इंदौर में भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा हैं कि कांग्रेस की सरकार अल्प आयु वाली सरकार हैं।
अल्प आयु वाली सरकार की भविष्यवाणी कई ज्योतिषों ने की हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार गिरने की डर की वजह से कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहाकि कमलनाथ सरकार को सत्ता में आए हुए 7 महीने हो गए हैं।

लेकिन अभी तक कमलनाथ सरकार किसानों और आमजन से किए हुए वादे पूरे नही कर पाई हैं।
किसान सरकार की तरफ आशावादी निगाहों से देख रही हैं ।

लेकिन सरकार की तरफ से किसानों को निराशा ही हाथ लग रही हैं ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान किसानों के मुद्दे उठाएगी।
अगर हमारी बात विधानसभा में नही सुनी गई तो हम दूसरे लोकतांत्रिक रास्ते को अपनाकर अपनी बात रखेंगे।

महिला के साथ बलात्कार की घटनाओं पर गोपाल भार्गव ने कहाकि जब से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई हैं तब से महिलाओं,युवतियों और छोटी बच्चियों की स्थिति बड़ी दयनीय हो गई हैं!
आए दिन इनके साथ बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं !

सरकार इस पर कोई ठोस कदम नही उठा रही हैं ?
ये कांग्रेस की नीतियों का नतीजा हैं कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT