क्यो नही BJP के शासन काल मे उनके ही सांसद है महफूज़ ?

IMG-20171109-WA0255

रिपोर्टर.

कुंवर सिंह ने कहा कि धनन्जय, ललई और बृजेश सिंह ने मुझ पर जानलेवा हमला किया था !
भाजपा के शासन में भाजपाई सांसद असुरक्षित ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान हुआ था हमला ।

भाजप-अपना दल गठबन्धन से प्रतापगढ़ सांसद कुँवर हरिवंश सिंह ने गुरुवार को राजधानी के प्रेस क्लब में पिछले दिनों हुए हमलें की आपबीती बताई।

उन्होंने बताया कि उनकी पुत्रवधु नीलम सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं और जौनपुर में खुटहन ब्लाक प्रमुख सरजू देवी यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सक्रिय भूमिका निभा रही थी।

गत 6 नवम्बर को इसी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान होना था ।
और मेरे बेटे रमेश सिंह ( पूर्व ब्लाक प्रमुख) तथा पुत्रवधु को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि जौनपुर के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह और पूर्व विधायक एवं मंत्री शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने सरजू देवी को जिताने का ठेका ले लिया ।
और ब्लाक के बाहर 500 पत्थरबाजों के साथ शूटरों को तैनात करने का प्रोग्राम बनाया।

इस प्लान की जानकारी मुझे मिली तो मैंने 5 नवम्बर को जिले के डीएम को इस बाबत अवगत कराया।
डीएम ने एसएसपी को निर्देश देते हुए पूरी सुरक्षा और नि:पक्ष चुनाव का आश्वासन दिया।

कुंवर हरिवंश सिंह ने बताया कि 6 नवम्बर को अविश्वास प्रस्ताव और मतदान में मैं परिवार सहित भाग लेने जा रहा था ,कि ब्लाक आफिस से ठीक पहले मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया गया और पत्थरबाजी के साथ साथ सरेआम गोलियां चलाई गईं!

मेरी फार्च्यूनर गाड़ी एम एच 06- ए वाई 0007 और पीछे चल रही गाड़ी एम एच 43 एम- 3795 पर धनन्जय सिंह, ललई और बृजेश सिंह ने साथियों के साथ मिल कर गोलियां चलाई जिसके निशाना मेरी गाड़ियों पर है?

उन्होंने बताया कि पीछे चल रही स्कार्पियो गाड़ी को आग लगा दी गई और सुरक्षा कर्मी राकेश सिंह को घायल कर दिया गया।

मैंने किसी तरह घटना की जानकारी एसपी को दी और मेरी पुत्रवधु नीलम सिंह किसी तरह बचते बचाते ब्लाक आफिस तक पहुंची।

वहां नीलम ने देखा कि अराजक तत्व बीडीसी सदस्यों को किडनैप करने के लिए गाड़ियों में खींच रहे है।
वहां मौजूद एक महिला इंस्पेक्टर ने किसी तरह एक महिला बीडीसी को ललई की गिरफ्त से बचाया।

पर ललई ने उस महिला इंस्पेक्टर को मारते हुए और उसका मोबाइल छीनते हुए पुनः महिला बीडीसी को अपने कब्जे में ले लिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियां टूटी और लोगों को गंभीर चोटें आई।
जिलाधिकारी और एसएसपी के पहुंचने पर मतदान सम्भव हो सका।

प्रतापगढ़ सांसद ने कहा कि इस सम्बंध में थाना खुटहन में मामला दर्ज कराया गया है और इस सम्बंध में मैं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने जा रहा हूं।

धनन्जय सिंह, ललई और बृजेश कुमार सिंह पर एनएसए लगातें हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए सांसद हरिवंश सिंह ने कहा कि भाजपा के राज में सांसद तक सुरक्षित नहीं है तो आमजन का क्या हाल होगा?

शातिर अपराधी धनन्जय सिंह को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हैं जिसे सरकार तुरंत वापस ले और मुझे एक्स के स्थान पर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए।

समाज सेवी तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिवंश सिंह ने कहा कि मेरे परिवार पर असुरक्षा की तलवार लटकी हुई है जिसकी जिम्मेदारी शासन की है?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT