कौन है सुल्तान सलाहुद्दीन अय्यूबी ? जानिए !

screen-0

रिपोर्टर.

गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब जिन्हें शायद आप न जानतें हों-लेकिन इनके बेटे को सारी दुनिया पहचानती है!

गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब काफी उमर होने के बाद भी शादी से इनकार करते रहे !

एक दिन उनके भाई असदउद्दीन शेर कोह ने पुछा भाई आप शादी क्यों नही करते ?
नजमुद्दीन अय्युब ने कहा मैं किसी को अपने क़ाबिल नही समझता।

असदउद्दीन ने कहा भाई अगर आप इजाज़त दें तो मैं यहां के सुल्तान से उसकी बेटी का हांथ मांगुं, या फिर वज़ीर से उसकी बेटी का हांथ मांगुं, नजमुद्दीन ने कहा वो लोग मेरे लायक़ नही हैं, असदउद्दीन हैरानगी के आलम में बोले।
जब सुल्तान की बेटी आपके लायक़ नही है तो फिर कौन है आपके लायक़ ?

नजमुद्दीन बोलें मुझे ऐसी नेक बीवी चाहिये जो मेरा हांथ पकड कर मुझे जन्नत में ले जाए,
और उस्से मुझे ऐसी औलाद चाहिये जो मुसलमानों के क़िबला अव्वल (बैतुलमुकद्दस) को अज़ाद करवा सके।
असदउद्दीन को नजमुद्दीन की ये शर्त पसंद न आई, वो बोले तुझे ऐसी लडकी कहां मिलेगी ?

नजमुद्दीन ने कहा नियत अगर सच्ची हो तो अल्लाह ऐसी लडकी भी देगा।
एक दिन नजमुद्दीन अय्युब मसजिद में मुफ्ती साहब के पास बैठे हुए थे।

एक लडकी आई, और परदे के पीछे से ही मुफ्ती साहब को आवाज़ दी ! मुफ्ती साहब ने नजमुद्दीन से दो मिंनीट रुकने के लिये कह कर लडकी के पास गये, नजमुद्दीन उन दोनों की बातें सुनता रहा।

मुफ्ती साहब लडकी से कह रहें थे मैं ने जिस लडके का रिश्ता तुम्हारे पास भेजा था तुमने उसे क्यों ठुकरा दिया?
लडकी बोली ए मुफ्ती साहब वो लडका बेहद खुबसुरत और दौलतमंद था लेकिन मेरे लायक़ नही था !

मुझे एक ऐसा लडका चाहिये जो मेरा हांथ पकड कर जन्नत में ले जाए और उस्से मुझे एक ऐसी औलाद हो जो हमारा क़िबला अव्वल हमें वापिस दिलवा सके।

नजमुद्दीन ये सुनते ही हैरान रह गया। क्योंकि जो वो सोंचता था लडकी भी वही सोंचती थी ।
नजमुद्दीन जिसने बादशाहों वज़िरों की बेटी का रिशता ठुकरा चुका था, ।

मुफ्ती साहब से कहने लगा इस लडकी से मेरी शादी करवा दिजिये, मुफ्ती साहब बोलें ये रिशता तेरे लायक़ नही है ।
ये मुहल्ले की सबसे ग़रीब और फक़ीर लड़की है!
नजमुद्दीन ने कहा मैं यही चाहता हुं कि इस लडकी से मेरी शादी हो जाए।

आख़िरकार नजमुद्दीन अय्युब से उस लडकी की शादी हो गई और दोनों से एक ऐसा बहादुर औलाद पैदा हुआ ।
जिसे दुनिया सुल्तान सलाहुद्दीन अय्युबी के नाम से जानती है ।
जिन्होंने मुसलमानों के क़िबला अव्वल यानी बैतुलमुक़द्दस को अज़ाद करवाया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT