कॉस्मोपॉलिटन वालेिया कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह अलग तरीके से हुआ सम्पन्न !

IMG-20180310-WA0265

मुंबई:- मेहमूद शेख व तुषार खाना !

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अंधेरी वेस्ट के कॉस्मोपॉलिटन वालिया कॉलेज ने विभिन्न तरीक़े से महिला दिवस मनाया !

इस कॉलेज ने बच्चों के मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण पर ध्यान देने के साथ-साथ कुमारी छात्राओ और उनके माता-पिता के लिए ” Let her bloom’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर ‘डा. हरीश शेट्टी ‘जी ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई !

इस कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया , जो कि मुंबई में अलग -अलग कॉलेजों से जुड़े हुवे है , बच्चो के साथ- साथ माता-पिता ने भी इस कार्यक्रम का बखूबी लाभ उठाया !

माता – पिता !

डॉ.हरीश शेट्टी ने आज की कुमारियों पर उनके माता-पिता के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर काफी लंबे समय तक बात-चीत की !

उन्होंने सशक्तिकरण के लिए उपकरण के रूप में शिक्षा और वित्तीय स्वतंत्रता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

डॉ. शेट्टी ने कहा कि कुमारियों की मानसिकता पर हमेशा माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए , बच्चों से अगर कोई भी गलतिया होती है ,तो उसे सरलता से सुलझाना चाहिए नाकी उन्हें डाटना चाहिए !

इतना ही नही माता-पिता को कुमारियों के साथ मेलजोल बना कर रखना चाहिए , क्योंकि भविष्य में बच्चों को कोई भी परेशानी हो ,तो वो अपनी परेशानी माता-पिता को सरलता से बता सके , बच्चों को अपनीे बाते बताने में कोई संकोच नही होना चाहिए !

इसी के साथ-साथ डॉ. शेट्टी ने छात्राओं को भी काफी अच्छी सोच दी , उन्होंने छात्राओं से कहा की बच्चों को हमेशा माता-पिता का सम्मान करना चाहिए , उनकी कही हुई बातों पर अमल करना चाहिए , अगर तुम्हें कोई भी परेशानी हो तो सबसे पहले निश्चित होकर वो परेशानी अपने पालको को बताना चाहिए !

आज कल की नई पीढ़ी कई अनदेखे सच से अनजान है ! कभी- कभी अपनी बातें शेयर करने से बड़ी से बड़ी परेशानी हल हो जाती है !

इस शुभ अवसर पर वालिया कॉलेज के छात्रों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नई सोच का लाभ उठाया और टीचरों से यह वादा किया , कि चाहे हो कुछ भी बात हो हम अपने माता पीता को जरूर बताएंगे !

छात्राओं की यह सोच देख कर अध्यापको ने कहा ”Let her bloom” नामक कार्यक्रम रखने का मकसद सफल हुवा! छात्रों को अच्छी सोच देना ही था , इस कार्यक्रम का असली मकसद !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT