किस की वजह से किया सैफ़ी समाज शामली को सैफ़ी रत्न से सम्मानित ?

IMG-20171008-WA0157

रिपोर्टर.

धौलाना विधानसभा प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी एवं सैफ़ी वेलफ़ेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया डासना, गाजियाबाद (यूपी) ने किया सम्मानित !

(8 अक्टूबर 2017) समाजसेवी डॉ. आबिद सैफ़ी जी व सदर हाजी सुलेमान सैफ़ी जी को सैफ़ी रत्न देकर किया सम्मानित।

साथ ही शमसुद्दीन सैफ़ी, इस्लाम सैफ़ी (सभासद), नवाब सैफ़ी, हाजी सरफ़राज़ सैफ़ी, मेहरदीन सैफ़ी, शमीम सैफ़ी, इस्लाम सैफ़ी (ठेकेदार), डॉ. साजिद सैफ़ी, इनाम सैफ़ी, मुस्तकीम सैफ़ी, डॉ. ज़ाहिद सैफ़ी आदि को भी फूल मालाओं से सम्मानित किया।

सर्व समाजसेवी सैफ़ी हिंदुस्तानी यानी डॉ. आबिद सैफ़ी को आज रविवार धौलाना विधानसभा प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी एवं सैफ़ी वेलफ़ेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, डासना गाजियाबाद ने समाज में उनकी उत्कृष्ट सेवायों के लिए सम्मानित किया !

डा. आबिद सैफ़ी को यह सम्मान आज उनके शामली स्थित गुलशन नगर निवास पर जाकर धौलाना विधानसभा प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी एवं सैफ़ी वेलफ़ेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, डासना गाजियाबाद अध्यक्ष अलीमुद्दीन सैफ़ी ने सौपा।

अलीमुद्दीन व उनकी टीम ने समाजसेवी डा. आबिद सैफ़ी को फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि डा. आबिद सैफ़ी जैसे लोग समाज को जोड़ रहे है और समाज से जात-पात के जहर को खत्म करने की मुहीम छेड़े हुए है और धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को मजबूत कर रहे है व जोड़ रहे है !

डासना से आये अलीमुद्दीन सैफ़ी ने कहा कि सैफ़ी हिंदुस्तानी यानी डा. आबिद सैफ़ी की जितनी प्रशंसा की जाय कम है क्योंकि डा. सैफ़ी मोहब्बतें बांटकर एक नजीर पेश कर रहे है भाईचारे फैलाने के मामले में बेमिशाल हैं।

हिन्दू-मुस्लिम की एकता को लोगों के दिलों में जिन्दा रखने का काम कर रहे हैं डा. आबिद सैफ़ी (सैफ़ी हिदुस्तानी)।
जिन्होंने सावन के महीने में ऐसा काम कर दिखाया जिसकी आप और हम सिर्फ बैठकर बाते ही बनाते हैं लेकिन अमल शायद ही कर पाते हो।

हर वर्ष कावंड़ियों के लिए समाजसेवी डा. आबिद सैफ़ी के संचालन में शिविर आयोजित किया जाता हैं, जिसमे उनके साथ शामली के मुसलमान भाईयो द्वारा कावंड़ यात्रियों की सेवा कर आपसी भाईचारे की एक अनोखी मिसाल पेश की जाती हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT