किसकी शह पर यहां अतिक्रमणकारी है हावी और अवैध निर्माण की आ गई बाढ़?

दमुआ
प्रतिनिधि

शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण्ड कारी हावी।
दमुआ।शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण और अवैध गुमठी का जिम्मेदार कौन?
दमुआ में लगातार बढ़ता जा रहा है अतिक्रमण और अवैध निर्माण का मकड़जाल ।
प्रशासन की नाक के नीचे लगातार हो रहा पूरे दमुआ नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण, चारों तरफ कबजा करके बैठे हैं।
दमुआ में लगातार हो रही दुर्घटना और ट्राफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
लोग सरकारी जगह देखकर अतिक्रमण करने से नहीं चूक रहे।
सवाल यह उठता है कि सरकारी जगह कहां पर है यह कैसे पता चलता है, अतिक्रमणकारियों को।
या फिर राजस्व का कोई कर्मचारी यह सब जानकारी अतिक्रमणकारियों को देता है?
सिर्फ सरकारी जमीन पर ही या वन विभाग की खाली पड़ी जमीन पर ही अतिक्रमण करने वालों की
बाढ़ सी दमुआ नगर पालिका क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।
इंदिरा चौक से लेकर भाकरा रोड तक क्रेशर के पास से रोज रोज नए नए अतिक्रमण देखने को मिल रहे हैं।
और तो और दमुआ के एक बड़े व्यापारी द्वारा दमुआ के प्रसिद्ध सिद्धनाथ धाम टेकड़ी के किनारे अतिक्रमण्ड किया गया है।
जिसपर आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जबकि यह मामला शासन प्रशासन के और राजस्व अधिकारियों के संज्ञान मे था।
इन महाशय के हौसले इतने बुलंद हैं कि जेसिबि मशीन द्वारा सिद्धबाबा टेकडी किनारे पहाड़ कटवा कर कब्जा करके बैठे हैं।
परंतु अभी तक कोई भी राजस्व अधिकारियों द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं हुई ।
राजस्व का कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी का भी ध्यान इन अतिक्रमणकारियों पर अभी तक क्यों नहीं गया क्या कारण है कि इन अतिक्रमणकारियों पर अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई?
दमुआ भाकरा सड़क के किनारे से लेकर गिट्टी क्रेशर तक सड़क किनारे एक के बाद एक नया अतिक्रमण् कारी शासन प्रशासन को ठेंगा दिखा कर बड़ेही स्तर पर अतिक्रमण किया जा चुका है।
पर अभी तक राजस्व विभाग की आँखें नहीं खुली।
सड़क किनारे बेधडक ढाबे संचालित हो रहे हैं, जहां अवेध शराब ,सट्टा , जुआ संचालित हो रहा है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT