कई वर्षों से मस्जिद के सामने सड़क पर बह रहा है गाँव का गंदा पानी जिम्मेदार कौन ?

रिपोर्टर:-

फखरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नन्दवल मे सड़क पर कई वर्षों से भरा रहता है पानी।
जब कि नंदवल से बहराइच कैसरगंज व लखनऊ जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन की दो बसें चलती हैं।
आने जाने वाले यात्रियों को भी इस रास्ते को पैदल पार करना पड़ता है। इस रास्ते से पैदल चलकर निकलना भी मुश्किल है।
कई बार इस समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित हुई ।
परंतु कोई कार्य नहीं हुआ नन्दवल से अलीपुर जाने वाले मार्ग पर मात्र चौराहे से 60 मीटर की दूरी पर है।।
जोखे लाल श्रीवास्तव ने बताया कि एक तरफ मस्जिद और मजार तो दूसरी तरफ मदरसा है।
जहां पर स्कूली बच्चों के साथ नमाजियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करके मस्जिद तक पहुँचना पड़ता है ।
जरा सी चूक हुई तो गिरकर घायल भी हो जाते हैं लोग ।
इस रास्ते पर आने जाने वालों की संख्या हजारों में होती है।

छोटे-बड़े वाहन का आना जाना रहता है। और कोई ऐसा दिन नही जब कोई इस सड़क पे बह रहे पानी और गड्ढे में ना गिरता हो।
नन्दवल निवासी अनूप जायसवाल ने बताया कि पूरे गांव के घरों का पानी इसी सड़क पर गिरता है।
बनवारी लाल सोनी ने बताया नाला ना होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है।
जिसके कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।
जिससे आने जाने वालों को कई सालों से इस मुसीबत से सामना करना पड़ रहा है।
जिम्मेदार लोग नहीं देते हैं ध्यान ।

आखिर किस से करें शिकायत?

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय वर्मा ने बताया कि ये सड़क PWD अधिनस्त में है।
इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई है मगर नतीजा सिफर रहा। इस सड़क पर काफी गड्ढे हो गये थे।

मस्जिद तथा दरगाह के सामने लगभग 30 मीटर की लंबाई में जब समस्या ज्यादा बढ़ी और आने जाने वाले लोगों समेत हमारे समस्त गाँव के नमाजियों को तकलीफ होने लगी है तब हम ने कई ट्रॉली ईंट और अद्धे से हम ने इसे पटवा दिया था।
लेकिन जल भराव होने के कारण भारी वाहन व गन्ने की ट्रालियां का रहता है आवागमन।
इस कारण अक्सर इसमे भारी वाहन फंस जाती हैं।
जिससे ये ये समस्या बनी रहती है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT