ओशिवरा पुलिस ने नाइजीरियन महिला को किया गिरफ्तार, लाखों कि कोकीन की जप्त !

c5f6baee01bcaad1c58a783afd54c7cc_XL

मुंबई:-मेहमूद शेख.

मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इलाके, लोखंडवाला से महिला को पुलिस ने कोकीन सहित किया गिरफ्तार !

पुलिस ने नाइजीरियन महिला के नाम कि पुष्टि ‘अॅडेनरेले अॅडेडिजि लिमोह’ (२५) के तौर पर की, महिला के पास से पुलिस ने ७१ ग्राम कोकीन रंगेहाथ बराबमद किया जिसकी बाजारू किमत ५,६८००० /- रु. है !

मिली जानकारी के अनुसार नाईजीरियन महिला लोखंडवाला इलाके में कोकीन किसी अन्य तस्कर को बेचने में आई थी , जिसकी सूचना पुलिस को मिली उसके बाद पुलिस ने चालाकी से जाल बिछाकर महिला को अपने ताबे में लिया !

ओशिवरा पुलिस के अनुसार, नाईजीरियन महिला पर कलम ८(क),२१(ब) NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आगे कि जाँच कर रही है !

महिला कि गिरफ्तारी मा. पुलिस उप आयुक्त परमजीत सिंग दहिया, मा. सहा. पुलिस आयुक्त राजेंद्र चव्हाण व मा. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेष पासलवार के मार्गदर्शन पर पुलिस निरीक्षक भंडारे , सपोनि. किरण पवार, सपोनि.गिजे, सपोनि शिंदे, पोउनि सावंत, पोउनि विवेक पवार व उनकी टीम ने की !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT