एलकेजी की छात्रा नूरी फातिमा ने श्रीलंका के पीड़ितों की आर्थिक दान मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से की

मो जहांगीर
चीफ ब्यूरो

एलकेजी की छात्रा नूरी फातिमा की श्रीलंकाई लोगों की आर्थिक मदद

कोयंबटूर:11 मई, पोलाची के एक निजी स्कूल की एलकेजी छात्रा नूरी फातिमा ने श्रीलंका के स्तिथि को देखते हुवे अपने गुल्लक में जमा किए 1073 रुपिए मुख्य मंत्री कोष में दान किए।

बताते चले कि तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सभी लोगो से श्रीलंकाई लोगो की वित्तीय मदद करने की घोषणा किया है ,
आज श्रीलंका की स्तिथि से काफ़ी दयनीय है लोग भूखमरी, बेरोजगारी,और महंगाई से बहुत ही आक्रोशित है।

प्रधानमंत्री इस्तीफा दे चुके है, एक सांसद आत्महत्या कर चुका है,हिंसक लोगो की भीड़ ने मुख्य्मंत्री आवास सहित कई सरकारी भवनों को आग के हवाले कर दिया हैं, नेताओ सरकारी अधिकारियों को कथित तौर से पीटा जा रहा है यह देखते हुवे तमिल नाडु मुख्य मंत्री ने सभी से श्रीलांका को मदद करने की अपील की है ,

ऐसे कश्मो कश की घड़ी में यहां के बद से बदतर हालात के मद्देनजर
इंडियन रिपोर्टर्स असोसिएशन तमिल नाडु राज्य के सह सचिव दोदर की पुत्री नूरी फातिमा ने मुख्य मंत्री को 1073 रुपिया का चेक सौंपा और सभी से मदद करने की अपील की है।देखते है इनके द्वारा की जा रही अपील क्या रंग ले आती है।इंसानियत के नाते इस पर जरूर गौर होगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT