इस बार दीवाली पर राम नगरी में दीपोत्सव के विरोध में व्यापारी क्यों खफा है जो करेंगे प्रदर्शन एवं अंधेरा

रामनगरी अयोध्या
संवाददाता

रामनगरी
दीपोत्सव पर व्यापारियों का होगा प्रदर्शन,10 मिनट लाइटें बंद कर कराएंगे विरोध दर्ज
राम नगरी में भव्य दीपोत्सव का आयोजन की तैयारी है है 3 नवंबर को राम की पैड़ी पर 9 लाख दीप जलाए जाने के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा।
लेकिन इस दौरान अयोध्या के व्यापारी 10 मिनट तक अपनी दुकानों के लाइटों को बंद रखेंगे।
दरसल अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण योजना में सैकड़ों दुकान प्रभावित हो रहे हैं, जिसके कारण अयोध्या के व्यापारी इस योजना का विरोध कर रहे हैं।
राम नगरी में सड़क चौड़ीकरण योजना के विरोध कर रहे व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका निकाला है। अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
लेकिन इस बार अयोध्या के व्यापारी इस दीपोत्सव में भागीदारी नहीं लेंगे बल्कि सरकार की योजना के विरोध में शाम 7 बजे से 7.10 तक दीपोत्सव के दौरान 10 मिनट तक अपने घरों व दुकानों के लाइटों को बंद रखेंगे।
तो वहीं इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर व्यापारियों के द्वारा दीपावली न मनाए जाने का वीडियो भी वायरल किया जा रहा है।
जिले के व्यापारियों की मानें तो सड़क चौड़ीकरण की योजना से सैकड़ों व्यापारी की रोजी-रोटी समाप्त हो रही है।
सरकार ने दुकान के बदले दुकान दिए जाने की बात कही थी। लेकिन उनके अधिकारियों द्वारा अभी तक दुकान दे जाने कोई कार्रवाई नहीं की गई है?
सिर्फ व्यापारियों की रोजी-रोटी को छिनने का प्रयास किया जा रहा है।
जिसका हम सभी व्यापारी विरोध करते हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT