इस तरह सीएम ने सुदर्शन भारत परिक्रमा NSG. ब्लेक कैट कार रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

लखनऊ संवाददाता

मुख्यमंत्री ने ‘सुदर्शन भारत परिक्रमा’ एन0एस0जी0
(ब्लैक कैट कार रैली) को झण्डी दिखाकर रवाना किया

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एन0एस0जी0) अपने अदम्य साहस व
शौर्य के लिए पूरे भारत में जाना जाता है: मुख्यमंत्री

भारत की सुरक्षा, स्वाभिमान व सम्मान को बनाये
रखने में एन0एस0जी0 की महत्वपूर्ण भूमिका

आजादी की क़ीमत क्या होती है, यह वर्तमान पीढ़ी को बताने की आवश्यकता

आजादी अचानक नहीं मिली, इसके लिए अनगिनत बलिदान दिये गये

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव
को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा

देश की स्वाधीनता को अक्षुण्ण बनाये रखने में पैरामिलिट्री, आम्र्ड फोर्स व
सिविल पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया

उ0प्र0 भारत की स्वाधीनता आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र बिन्दु रहा है

कार रैली देश के 12 राज्यों के लगभग 18 शहरों से होते हुए 7500 किलोमीटर की यात्रा
 29 दिनों (02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2021 तक) में तय करेगी

‘सुदर्शन भारत परिक्रमा’ लखनऊ से वाराणसी, बोधगया, जमशेदपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर, बेहरामपुर, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, हैदराबाद, ओंगोल, चेन्नई, बंगलुरु, हुबली, मुम्बई, अहमदाबाद, जयपुर होते हुए नई दिल्ली वापस आएगी।
साभार: मोहन मेहोत्रो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT