आज आप सबको भविष्य और आज के सबसे पावरफुल शख्सियत से रूबरू करवाते है नाम है लैरी फिंक, क्या है खास जानिए

Larry Fink, chief executive officer of BlackRock Inc., gestures as he speaks ahead of a Bloomberg Television interview at the Blackrock Inc. wealth symposium in Zurich, Switzerland, on Thursday, March 7, 2019. Policy mistakes such as a hard Brexit pose the greatest risk amid a synchronized global slowdown, according to Blackrock Vice President Philipp Hildebrand. Photographer: Stefan Wermuth/Bloomberg via Getty Images

मो अफजल इलाहाबाद

Black Rock
Lerry Fink

आज आपको भविष्य और आज के सबसे ताकतवर इंसान से मिलाने जा रहा हूं।

लैरी फिंक
लास एंजेलिस में पैदा हुए अपनी जिंदगी की शुरुआत जिस भी काम से करना चाह रहे थे इनको पावर चाहिए था और सिर्फ पावर चाहिए था।

इन्होंने सबसे पहले अपनी किस्मत 1982 में राजनीति से करनी चाहि लेकिन उसमें नाकाम रहे, इन्हें जल्द समझ में आ गया कि राजनीतिज्ञों के पास कोई पावर नही होता है वो तो बस मोहरें होते हैं। इन्होंने ने जल्द ही राजनीति को अलविदा कहा और शेयर मार्केट में दौड़ पड़े जिसमें इनका आंकलन इतना सटीक बैठता था की ये 1988 तक 200 मीलियन के मालिक बन गए।

इस 1988 के बाद इनके जीवन में बदलाव आया ये Kappa Beta Phi के सदस्य बन गए। इस Kappa Beta Phi में बड़े बैंकर और इंवेस्टमेंटर ही सदस्य बनाएं जाते हैं।
आगे आने वाले 35 सालों में लैरी फिंक ने पूरे विश्व को अपने कब्जे में ले लिया।

सन 2000 के आते आते लैरी फिंक की कम्पनी के पास 1500 बिलियन डॉलर एसेट हो गए थे।
लैरी को आठ साल पहले ही पता चल चुका था कि 2008 में मार्केट क्रैश होने जा रहा है!

अलादीन एक ऐसा साफ्टवेयर है जिसके पास दुनिया के सारे उद्योगपतियों के डाटा के साथ उनके इप्लाईयों तक का डाटा मौजूद है। ये आने वाले भविष्य में कब मार्केट क्रैश होने वाला है या सारे उद्योगपति किस तरफ सोच रहे हैं पहले ही प्रिडक्शन कर बता देता है।

2008 से आठ साल पहले BlackRock ने मार्गेज बैंक सिक्युरिटी में इन्वेस्ट कर चुका था।
फिर वो ब्लैक मंडे का दिन आया जब मार्केट क्रैश हुआ जिससे करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई लाखों लोग दीवालिया हो गए, बैंक डिफाल्टर हो गई!

इसी समय लैरी फिंक ने 75 ट्रिलियन डालर कमा लिया, सरकार में उसकी पकड़ मजबूत होने के कारण उसने डिफाल्टर बैंकों को खरीद लिया।
2012 के आते आते लैरी की कम्पनी के पास 175 ट्रिलियन डॉलर हो गए थे।
यदि ऐसा कहा जाए कि विश्व में जितने भी युद्ध होते हैं चाहे वो अमेरिका करे या रुस उसमें BlackRock का ही पैसा लगा है तो वो 100% सत्य होगी।

यहां तक कि गूगल, ट्विटर, अमेजन, फेसबुक लैरी के हाथ की कठपुतलियां हैं। यही नहीं 90% मीडिया में लैरी का मालिकाना हक़ है।
इस तरह की कम्पनियों को बस एक ही चीज का डर रहता है वो स्कैंडल है, लेकिन जिसके बारे में कोई नहीं जानता उसका स्कैंडल करेगा कौन ?

चीन ने अपने शेयर मार्केट में किसी को भी इजाज़त नहीं दिया था इन्वेस्टमेंट करने के लिए। फिर 2020 का समय आता है उसी साल चीन ने शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट करने के लिए खोल दिया।
BlackRock ने किसी और जगह इंवेस्टमेंट नहीं किया सिवाय HikiVision के। ये चीन की साफ्टवेयर कम्पनी है जो चेहरे को कैमरे या सीसीटीवी कैमरे से रेकोनाइज कर बता सकती है आपका पूरा डाटा।
BlackRock को इसी पर काम करना था।
आज गलत न कहा जाए तो जितने भी लोगों ने मोबाइल लिया है उन सब का डाटा उपलब्ध है BlackRock वालों के पास।

Larry Fink, chief executive officer of BlackRock Inc., gestures as he speaks ahead of a Bloomberg Television interview at the Blackrock Inc. wealth symposium in Zurich, Switzerland, on Thursday, March 7, 2019. Policy mistakes such as a hard Brexit pose the greatest risk amid a synchronized global slowdown, according to Blackrock Vice President Philipp Hildebrand. Photographer: Stefan Wermuth/Bloomberg via Getty Images
नोट:- इन लैरी फिंक भाई साहब के पास पूरी दुनिया का 45% पैसा 2022 तक हो गया है।
आने वाले भविष्य में पूंजीराजवाद आने वाला है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT