आखिर क्यो मानती थी दुनिया स्व. इंदिरा जी को आईरन लेडी ?

IMG-20191031-WA0178

रिपोर्टर:-

आज 31 अक्टूबर है, इंदिरा जी की पुण्य तिथि.राष्ट्र शत शत नमन करता है इस महान नेता को।
ये वो इंदिरा थी, जब वो बोलती थी तो पूरी दुनिया को उन्हें सुनना पड़ता था।

दोस्तों, ये वो इंदिरा थी जिसके आगे अमेरिका और चीन जैसी ताकतें भी खुद को मजबूर और बेबस महसूस करती थीं।
दोस्तों, ये वो इंदिरा थी जिसके आगे पाकिस्तान मिमियाता था।
पाकिस्तान के 92000 सैनिकों से आत्म-समर्पण करवा कर उसके दो टुकड़े कर डाले थे।
ये वो इंदिरा थी जिसने दुनिया का भूगोल बदल कर बँगला देश जैसे राष्ट्र को दुनिया के मानचित्र पर जगह दिलवाई!
ये वो इंदिरा गाँधी थी जिसने चीन के विरोध के बावजूद सिक्किम का भारत में विलय कर डाला।
ये वो इंदिरा थी कि जिसने भारत का पहला परमाणु विस्फोट कर दुनिया की महाशक्तियों को चौंका कर, थर्रा दिया था ।

देश को विश्व का पांचवा परमाणु संपन्न राष्ट्र बना दिया था!
दोस्तों, ये वो इंदिरा थी जिसने भारत का पहला उपग्रह अंतरिक्ष में भेज कर देश को एक नए मुकाम और ऊँचाई पर पहुंचा दिया था।
ये वो इंदिरा गाँधी थी जिसने पहली बार अंतरिक्ष में किसी भारतीय को भेजा था, वो पहले अंतरिक्ष यात्री थे राकेश शर्मा थे।
दोस्तों, ये वो इंदिरा गाँधी थी जिसने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की सहायता के लिये आ रहे अमरीका के सातवें सैनिक सामग्री युक्त बेड़े को बीच रास्ते से ही वापस लौटने को मजबूर कर दिया था।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT