अब कोरोना से नही डर ना क्योंकि है एक राहत की ख़बर !

download (44)

रिपोर्टर:-

लगातार आ रही बुरी और डरावनी ख़बरों के बीच आज एक राहत देने वाली ख़बर भी पढ़ने को मिली।
जयपुर के एस.एम.एस अस्पताल और दुनिया के कुछ दूसरे डॉक्टरों द्वारा पहले से मौजूद सात दवाओं से कोरोना के सफल इलाज़ के बाद अब भारतीय चिकित्सा परिषद के डॉक्टरों ने उनमें से दो दवाओं के प्रयोग की सलाह दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इनपर तेजी से काम कर रहा है।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एन्टीमाइक्रोबियल एजेंट’ में प्रकाशित शोध रिपोर्ट के अनुसार मलेरिया की प्रसिद्ध दवा क्लोरोक्विन के साथ एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन कोरोना के इलाज में सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहा है।
इनसे 25 प्रतिशत मरीज़ एक दिन में ठीक हो जा रहे हैं।
एच.आई.वी एड्स के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा से भी मरीज़ जल्दी ठीक हो रहे हैं।

कुछ अन्य दवाएं भी प्रयोग में लाई जा रही हैं, लेकिन उनसे उपचार में 22 दिनों का समय लग रहा है।
कोरोना के निरोधात्मक टीके की खोज में शायद अभी वक़्त लगे, लेकिन दुनिया भर से आ रही खबरों से यह लगने लगा है कि कोरोना का इलाज़ अब संभव होने वाला है।
तब तक सावधान रहें, सजग रहें, भीड़ से बचें और संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने का हर संभव प्रयास करें !

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT